दिल्ली में गर्मी ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली में पारा 40 के पार पहुंच गया. दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 40 दशमलव 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग में तापमान 38 दशमलव 6 डिग्री दर्ज किया गया. यानी दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की माने तो आज कई साल का रिकॉर्ड टूट गया. साल 2011 के बाद आज का दिन मार्च महीने का सबसे गर्म दिन रहा. मार्च में इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है. इसे समझने के लिए हमारे संवाददाता मनोहर केसरी ने मौसम विभाग के डायरेक्टर से बात की.